फोटो-सोशल मीडिया
दिल्ली में दिवाली से पहले आबकारी विभाग की बल्ले-बल्ले हो गई है. दिल्ली में दिवाली से पहले जमकर शराब की बिक्री हुई है. बीते साल की तुलना में इस साल बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. ये जानकारी उत्पाद विभाग ने दी है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली के मौके पर पहले तीन दिनों में क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं. ऐसे में इस साल दिवाली से पहले दो हफ्तों में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी. इस बार की संख्या इनसे 37 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस को नहीं हिंदू वोटों की जरूरत’, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- कुछ नेताओं को है हिंदू और राम नाम से नफरत
2.26 करोड़ शराब की बोतलें बेची गई थीं
एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में दिवाली से पहले शराब की बिक्री ने पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा पिछले साल इसी अवधि के दौरान दो हफ्तों में 2.26 करोड़ शराब की बोतलें बेची गई थीं.
बुधवार को 17.33 लाख बोतलें बिकीं
इस साल पिछले 15 दिनों में 2.58 करोड़ बोतलें बिकीं. इसके साथ ही इसी हफ्ते सोमवार को 14.25 लाख बोतलों की बिक्री हुई है. मंगलवार को ये आंकड़ा 17.27 लाख बोलतों तक पहुंच गया. बुधवार को 17.33 लाख हो गया. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार को ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. अभी फिलहाल इन दोनों दिनों की बिक्री का आंकड़ा आना बाकी है.
पिछले साल का आंकड़ा
पिछले साल की बिक्री पर नजर डाले तो, दिवाली से तीन दिन पहले क्रमश: 13.46 लाख, 15 लाख और 19.39 लाख बोतलें बिकी थीं. पिछले साल दिवाली से पहले दो सप्ताह की अवधि में बेची गई बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी. अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारी सीजन के चलते शराब की बिक्री हमेशा से बढ़ जाती है. ग्राहक भारी मात्रा में शराब की खरीदारी करते हैं. ऐसे में बिक्री के हिसाब से दिवाली एक अच्छा त्योहार है. बिक्री में अभी धनतेरस के बाद छोटी दिवाली पर बढ़ोतरी के अनुमान हैं. दिल्ली में 650 से ज्यादा शराब की दुकानें हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.