कुम्हारों के साथ पीएम मोदी
Vocal For Local : दिवाली पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के पीएम मोदी की अपील पर देश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने लोगों से लोकल उत्पाद खरीदने और नमो ऐप पर सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा था. अब पीएम के इस अपील के बाद न सिर्फ लोग लोकल उत्पाद खरीद रहे हैं बल्कि खरीददारी के दौरान सेल्फी खींचकर नमो ऐप पर अपलोड भी कर रहे हैं. लोकल उत्पाद की बिक्री को काफी बढ़ावा मिला है.
पीएम मोदी ने देश के लोगों से आजीविका संकट का सामना कर रहे स्थानीय कुटीर उद्योगों, कारीगरों और शिल्पकारों को मजबूत करने के संकल्प के साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है. केंद्र की सत्ता संभालने के बाद आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने वाले पीएम मोदी लगातार ‘वोकल फॉर द लोकल’ मंत्र के सहारे लोगों को इस अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को न केवल वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उत्पादों के प्रति आम लोगों की भावनाओं को एक आंदोलन का रूप दे रही है.
कैंपेन को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
किरण मजूमदार ने लिखा, ” #VocalForLocal मिशन और इसके साथ आने वाली रचनात्मकता को पसंद करें! पीएम को साधुवाद और देवी लक्ष्मी इस दिवाली भारतीय उद्यमियों और व्यवसायों पर अपनी कृपा बरसाएं!
Love the #VocalForLocal mission and the creativity coming along with it! Kudos to PM @narendramodi and may goddess Lakshmi shower her blessings on Indian entrepreneurs and businesses this diwali! 🪔🪔 pic.twitter.com/EMgTZG4W5V
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) November 9, 2023
रूपा गांगुली
Love the #VocalForLocal mission and the creativity coming along with it! Kudos to PM @narendramodi and may goddess Lakshmi shower her blessings on Indian entrepreneurs and businesses this diwali! 🪔🪔 pic.twitter.com/EMgTZG4W5V
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) November 9, 2023
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने कहा कि ये बच्चे बोल नहीं सकते लेकिन कमाल का जज़्बा हैं इनका vocal for local के लिए.. Students of श्री नाकोड़ा कर्ण बधिर विद्यालय ( सरवली, थाने ) भी साथ हैं हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी की इस महत्वपूर्ण पहल में. मन प्रसन हो गया ये video देख कर.आओ हम सब भी पूरे उत्साह से जुड़े #VocalForLocal के इस महायज्ञ में.
ये बच्चे बोल नही सकते लेकिन कमाल का जज़्बा हैं इनका vocal for local के लिए..
Students of श्री नाकोड़ा कर्ण बधिर विद्यालय ( सरवली, थाने ) भी साथ हैं हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी @NarendraModi की इस महत्वपूर्ण पहल में..
मन प्रसन हो गया ये video देख कर..
आओ हम सब भी पूरे… pic.twitter.com/V2rnmR4DaQ— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 10, 2023
खादी हमारे लिए सिर्फ़ एक कपड़ा ही नहीं, हम सबका स्वाभिमान है- वरुण शर्मा
खादी हमारे लिए सिर्फ़ एक कपड़ा ही नहीं, हम सबका स्वाभिमान है। Let’s join our honourable PM Shri @NarendraModi ji by using khaadi, and bring a smile on as many faces as we can. Let’s go Vocal For Local.#HappyDeepawali#VocalforLocal pic.twitter.com/QlTP5iLHcS
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 10, 2023
भूमि पेडनेकर
View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ
जब हम एक स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं, तो हम अपने कई लोगों के बीच खुशियाँ फैलाते हैं जो इसकी यात्रा का हिस्सा रहे हैं… हमारे प्रधान मंत्री श्री द्वारा एक सुंदर पहल.आइए इस दिवाली #VocalForLocal का संकल्प लें.
When we buy one local product, we spread happiness amongst so many of our own people who have been a part of its journey… A beautiful initiative by our PM Shri @NarendraModi. This Diwali let’s pledge to go #VocalForLocal@PMOIndia pic.twitter.com/p3Gx5WwMD6
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) November 7, 2023
गौरभ चौधरी
As we celebrate this festive season, let’s join hands and celebrate #VocalForLocal #TGFamily 🔥 🔥 🔥 pic.twitter.com/opOYCYy7cX
— Gaurav Chaudhary (@TechnicalGuruji) November 10, 2023
-भारत एक्सप्रेस