Bharat Express

क्या INDIA गठबंधन में शामिल होने जा रही है बसपा? सपा नेता शिवपाल यादव ने मायावती को लेकर कही ये बात

कुछ नेताओं का कहना है कि बसपा सुप्रीमो कांग्रेस से सम्पर्क साध रही हैं और दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच दिल्ली में जल्द ही मुलाकात हो सकती है.

फोटो-सोशल मीडिया

UP Politics: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब राजनीतिक दलों का पूरा फोकस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की ओर हो गया है. तो वहीं कहीं भी खाता न खोल पाने वाली सपा पूरी मजबूती के साथ आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारने के बाद कांग्रेस ही नहीं ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A) के घटक दलों की चिंता भी बढ़ गई है और गठबंधन को नई रणनीति पर सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता व महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है.

बलिया दौरे पर पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन में मायावती को शामिल करने को लेकर और अगर विपक्ष को लोकसभा चुनाव जीतना है तो क्या मायावती का साथ होना जरूरी है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराएगी.” इस पर उनके जब पूछा गया कि, क्या ये मायावती या इंडिया गठबंधन के बिना ऐसा सम्भव होगा? इस पर शिवपाल ने कहा कि, “हम लोग चाहेंगे कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो और मायावती तो पहले बीजेपी से दूरियां बढ़ाएं.” इसी के साथ ही शिवपाल ने चुनाव में कांग्रेस को हार मिलने को लेकर कहा है कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है और कांग्रेस को इस बारे में सोचने की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ें- UP News: रायबरेली में डॉक्टर, पत्नी और उनके 2 बच्चों के शव सरकारी आवास से मिलने के बाद मचा हड़कंप, ये सच्चाई आई सामने

कांग्रेस के सम्पर्क में हैं मायावती!

गौरतलब है कि, विधानसभा चुनाव में तेलंगाना को छोड़कर अन्य जगहों पर करारा हार कांग्रेस को मिली है. इस पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों द्वारा गठबंधन को और मजबूत करने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अकेले चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकने वाली बसपा का भी प्रदर्शन कांग्रेस, सपा के साथ खराब रहा. फिलहाल राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि, 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को बदल सकती है और किसी गठबंधन में शामिल हो सकती है. अगर सूत्रों की माने तो बसपा सुप्रीमो कांग्रेस से सम्पर्क साध रही हैं और कहा जा रहा है कि, दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच दिल्ली में जल्द ही मुलाकात हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read