Bharat Express

INDW vs ENGW: तीसरे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल ने किया कमाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया.

INDW vs ENGW

भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया (सोर्स- BCCI Women)

INDW vs ENGW:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से गंवा दिया. आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में गेंदबाज साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयांका पाटिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

भारतीय टीम ने 5 विकेट से दर्ज की जीत

127 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने धीमी शुरुआत की. टीम को 11 रन के स्कोर पर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर  शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा. वह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटी. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन और दीप्ति शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया. ऋचा घोष दो रन बनाकर आउट हुई. कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 6 रन और अमनजोत कौर नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस तरह से पूरी टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

इंग्लिश टीम ने बनाए 126 रन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम पहले दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज को अपने नाम कर चुकी थी, इसलिए तीसरे मैच में टीम के टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथर नाइट ने अर्धशतक जमाई. हीथर ने 42 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 25 रन बनाए. ओपनर सोफिया डंकेल 11 रन और चार्ली डीन ने नाबाद 16 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी और पूरी टीम 20 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई.

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, साइका इशाक, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर सिंह.

ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच रद्द, डरबन में बारिश ने डाला खलल

इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट (कप्तान), डेनिएल गिब्सन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, माहिका गौर.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read