Bharat Express

Giriraj Singh: मुस्लिमों की तारीफ करते हुए हिंदुओं से की अपील, गिरिराज सिंह बोले- हलाल मांस खाकर भ्रष्ट न करें अपना धर्म

Giriraj Singh: बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से अपील की है कि वे हलाल मीट खाना छोड़ दें.

giriraj singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Giriraj Singh: बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से अपील की है कि वे हलाल मीट खाना छोड़ दें. उन्हें सिर्फ झटके वाला मांस ही खाना चाहिए. उन्होंने कहा कि झटके वाले मांस में जानवर का वध एक ही झटके में कर दिया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने बेगुसराय में अपने समर्थकों से कहा कि वे इस बात का प्रण लें कि सिर्फ झटका मांस ही खाएंगे, हलाल मीट खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करेंगे.

“मुसलमानों का मैं सम्मान करता हूं”

गिरिराज सिंह ने कहा कि “बलि प्रथा अनादिकाल से है. अगर बकरीद उनका धर्म है तो बलि प्रथा हमारा धर्म है. उन्होंने ये भी कहा कि मुसलमानों का मैं सम्मान करता हूं, उनमें अपने धर्म के प्रति इतनी आस्था है कि वे हलाल छोड़कर और कोई मांस नहीं खा सकते. इसलिए सनातन भाइयों से मेरी प्रार्थना है कि वे भी झटका मांस ही खाएं और अगर न मिले तो न खाएं.

“हलाल मांस खाकर अपने धर्म को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए”

केंद्रीय मंत्री ने जावरों का वध करने का हिंदू तरीका झटका बताया. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जब जानवरों की बलि दी जाती है तो एक ही झटके में उसका वध कर दिया जाता है. इसलिए उन्हें हलाल मांस खाकर अपने धर्म को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि ऐसे बूचड़खानों को बनाने की जरूरत है, जहां पर जानवरों का वध एक ही झटके में किया जाए. झटका मांस बेचने वाली दुकानें होनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने झटका और हलाल मांस पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही वह झटका मीट की दुकान खुलवाएंगे.

यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: नीलम के परिजनों को कोर्ट देगी मिलने की अनुमति? संसद कांड मामले में आज आ सकता है कोर्ट का अहम फैसला

राहुल गांधी पर किया पलटवार

वहीं केंद्रीय मंत्री संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर भी बयान दिया. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के प्रति अपनी आस्था दिखा रहे हैं. इससे पहले भी वो उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read