भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि संगठन के साथ करीब 100 स्टार्ट-अप पंजीकृत हुए हैं और वे अंतरिक्ष से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं. आर एंड डी ऑफ इंडिया – इनोवेशन फॉर ग्लोबल इम्पैक्ट’ पर बेंगलुरु टेक सम्मेलन 2022 के पूर्ण अधिवेशन को यहां बृहस्पतिवार को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा कि इसरो ने मिलकर काम करने के लिए कंपनियों के साथ समझौते किए हैं जिनका अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रक्रिया में शुरू से अंत तक का कुछ तजुर्बा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.