Bharat Express

शतरंजः GM अर्जुन ने अनीश गिरी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने शनिवार को सान फ्रांसिस्को में मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर फाइनल्स के पांचवें दौर में नीदरलैंड के जीएम अनीश गिरी पर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की. युवा जीएम आर प्रगानांनदा को पोलैंड के जान क्रिस्तोफ डुडा से कड़ी चुनौती मिली जिससे चार रैपिड मैच, दो ब्लिट्ज और एक आर्मागेडोन मैच के बाद मुकाबला 3.5-3.5 से बराबरी पर रहा. भारतीय खिलाड़ी अर्जुन की यह दूसरी जीत थी जिससे उनके 17 वर्षीय हमवतन प्रगानांनदा के बराबर छह अंक हो गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read