Bharat Express

गाजा बना नरक! हर घंटे मारा जाता है एक बच्चा, युद्ध के दौरान 14 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

गाजा में रह रहे फलस्तीन शरणार्थियों को लेकर UNRWA ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में हर घंटे एक हत्या हो रही है खासकर बच्चों के लिए वहां कोई जगह नहीं है.

UNRWA's big claim regarding children in Gaza

गाजा में बच्चों को लेकर UNRWA का बड़ा दावा

Gaza War: इजरायल और गाजा के बीच अभी भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं. वहीं गाजा में रह रहे फिलिस्तीन शरणार्थियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में हर घंटे एक बच्चा मारा जा रहा है. बच्चों के लिए वहां कोई जगह नहीं है.

14 हजार से ज्यादा बच्चों ने गंवाई जान

UNRWA के अनुसार युद्ध की शुरुआत से अब तक गाजा में 14,500 बच्चों की मौत हो चुकी है. हर घंटे एक बच्चा मारा जाता है. ये संख्याएं नहीं हैं. ये असमय मौत के घाट उतारी जा रही जिंदगियां हैं.”इसमें कहा गया, ”बच्चों की हत्या को उचित नहीं ठहराया जा सकता. जो बच जाते हैं, वे शारीरिक और भावनात्मक रूप से पीड़ित हो जाते हैं. गाजा में पढ़ाई से वंचित बच्चे मलबे छानती दिख जाते हैं.” आगे कहा गया, “इन बच्चों के लिए समय बीतता जा रहा है. वे अपना जीवन, अपना भविष्य और सबसे बढ़कर अपनी उम्मीद खो रहे हैं.”

इजरायल ने किया था बड़ा हमला

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा के माध्यम से हमास के उत्पात का बदला लेने के लिए इजरायल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है. जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 45,338 हो गई है.

यह भी पढ़ें: WHO से क्यों चिढ़े बैठे हैं Donald Trump? राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही करेंगे ये बड़ा ऐलान, China से है इस मसले का संबंध

युद्धविराम समझौते पर बोले नेतन्याहू

सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ बंधकों के लिए युद्धविराम समझौते को सील करने के प्रयासों में प्रगति हुई है लेकिन समयसीमा अभी भी अस्पष्ट है.

विदेश मंत्री ने भी दिया बयान

इजरायली संसद नेसेट के समक्ष नेतन्याहू ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा.”सोमवार को ही विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने नेसेट विदेश मामलों और रक्षा समिति की एक बैठक के दौरान समझौते के कुछ हिस्सों को रेखांकित किया और इसे “चरणबद्ध, क्रमिक रूपरेखा” करार दिया. इजरायली और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि कतर, मिस्र और अमेरिकी मध्यस्थों के नेतृत्व में प्रयासों ने प्रगति दिखाई है, हालांकि अभी भी कोई सफलता नहीं मिली है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read