Bharat Express

IND vs NZ: सूर्या के तूफानी शतक के बाद बॉलर्स का कमाल, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से धोया

सूर्यकुमार यादव अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 2022 में 11वीं बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

IND vs SL

सूर्यकुमार यादव

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार बल्लेबाजी और फिर दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके जबकि चहल-सिराज के खाते में दो-दो विकेट आए. कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ही केवल भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला कर सके और 61 रनों की पारी खेली. इसके पहले सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर शतक जड़कर भारत को 191-6 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

सूर्यकुमार के 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1100 रन पूरे हो गए हैं. ये सूर्यकुमार का साल का टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक भी है और इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. रोहित ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में दो शतक लगाए थे. इससे पहले, सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे.

टिम साउदी ने हैट्रिक लिया

टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे. सूर्यकुमार 51 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के जड़ 111 रन बनाकर नाबाद रहे. ईशान किशन ने 36 रनों की पारी खेली. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 20वें ओवर में हैट्रिक लेकर स्कोर को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया लेकिन उनकी यह मेहनत आखिर में बेकार गई.

2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने 117 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि टीम इंडिया ये मुकाबला जीत नहीं पाई थी. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में ये मैच जीतने वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब आखिरी मैच में जीत दर्ज कर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें : चेतन शर्मा हुए बर्खास्त तो विराट कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, बोले- जैसी करनी वैसी भरनी

छह बार नाबाद रहे हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव 2022 के टी20 इंटरनेशनल में अब तक 30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं. जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक हैं. इन पारियों में सूर्यकुमार छह बार नाबाद भी रहे हैं. इस दौरान सूर्यकुमार ने 105 चौके और 67 छक्के लगाए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read