अटल सेतु का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी
PM Modi Inaugurate Atal Setu: पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल, अटल सेतु का उद्घाटन किया और राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का भी अनावरण किया. अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा ‘अटल सेतु’, लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने अटल सेतु के उद्घाटन समारोह में एक गैलरी का दौरा किया.
#WATCH | PM Modi inaugurates Atal Bihari Vajpayee Sewari – Nhava Sheva Atal Setu in Maharashtra
Atal Setu is the longest bridge in India and also the longest sea bridge in the country. It will provide faster connectivity to Mumbai International Airport and Navi Mumbai… pic.twitter.com/2GT2OUkVnC
— ANI (@ANI) January 12, 2024
ये पुल 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और लगभग 5.5 किमी जमीन पर बना है. यह भारत का सबसे लंबा पुल है, जो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा.
यह भी पढ़ें: ‘मुल्ला मुलायम के बेटे अखिलेशुद्दीन…’, बोले महंत राजू दास- रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाले आज कूड़े में पड़े हुए हैं
इससे पहले नासिक के तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आज भारत की युवा शक्ति का दिन है. यह दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के दिनों में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. मुझे स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर यहां आकर खुशी हो रही है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। आज राजमाता जीजा बाई की जयंती है, जो भारत में ‘नारी शक्ति’ की प्रतीक हैं.”
पीएम मोदी का रोड शो
पीएम मोदी ने आज नासिक में रोड शो किया. उन्होंने शहर के श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी शामिल हुए. उन्होंने नासिक में स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की.
27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव
पीएम मोदी ने शुक्रवार को नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है और 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती होती है. इस वर्ष उत्सव का मेजबान राज्य महाराष्ट्र है. इस वर्ष के महोत्सव का विषय ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं द्वारा’ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.