दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा.
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. आईएमडी के मुताबिक आज देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में अधिकांश जगहों पर घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को शीतलहर की संभावना जताई है.
उधर हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को सुबह शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में पश्चिमी यूपी समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेलिसयस तक गिर गया. यह इस सर्दी में दिल्ली का सबसे कम तापमान था. आईएमडी ने दिल्ली में भी घने कोहरे की संभावना जताई है. दिल्ली में 14 से 20 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की संभावना जताई गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: A layer of dense fog engulfs several parts of Agra. pic.twitter.com/xM7282nLeg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2024
पहाड़ों में मौसम शुष्क
उधर पहाड़ों में भी फिलहाल मौसम शुष्क है. बर्फबारी नहीं होने से झेलम नदी का जलस्तर सबसे नीचे पहुंच गया है. कश्मीर में सर्दी के मौसम में इस बार मामुली बर्फबारी हुई है. वहीं बारिश भी न के बराबर हो रही है. ऐसे में गुलमर्ग का स्की रिसाॅर्ट जो हमेशा बर्फ से ढका रहता था फिलहाल सूखा पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Munawwar Rana passes away: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.