Bharat Express

Gujarat Elections: यूपी के मंत्री एके शर्मा ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, बोले- BJP और पीएम मोदी के लिए गुजरात में अपार जन समर्थन

पूर्व नौकरशाह ने सूरत में कई जनसभाओं को संबोधित किया. चार दिनों के दौरे के दौरान, एके शर्मा ने विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की.

gujarat election

सूरत में जनसंपर्क के दौरान यूपी के मंत्री एके शर्मा

Gujarat Elections: उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान यूपी के मंत्री और पूर्व नौकरशाह ने सूरत में कई जनसभाओं को संबोधित किया. चार दिनों के दौरे के दौरान, एके शर्मा ने विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की.

गुजरात दौरे के दौरान एके शर्मा ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं और अलग-अलग क्षेत्र के प्रख्यात मंदिर से अपने प्रचार की शुरूआत की, फिर चाहे वह साई बाबा का मंदिर हो या हनुमान जी का या भगवान शिव का. गलियों-मुहल्लों में घूमकर, बाज़ारों-दुकानों तक… उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया.

gujarat election

शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

पूर्व नौकरशाह और यूपी के मंत्री ने मराठी समाज के लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की. साथ ही उन्होंने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इसके अलावा, उन्होंने अति पिछड़े समुदाय के लोगों के बीच जाकर तमाम मुद्दों पर बात की और बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ak sharma

एके शर्मा की रैलियों और जनसभाओं में अपार जन समूह देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने अपने भाषणों में गुजराती भाषा के साथ-साथ हिंदी और भोजपुरी में भी संबोधन किया.

gujarat election

यूपी के मंत्री ने गुजरात के विभिन्न इलाकों के लोग जो सूरत में रहते हैं उनकी भी नब्ज टटोली. कच्छ समाज, उत्तर गुजराती समाज एवं अन्य ऐसे लोगों के बीच मिलते समय ये नजर आया कि वो अपने कार्यकाल में कितने लोकप्रिय और कुशल अधिकारी थे.

gujarat election

कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, बनाई चुनावी रणनीति

इसके अलावा, एके शर्मा ने बूथ स्तर के कार्यकर्ता, शक्तिकेंद्र के लोगों एवं अन्य ऐसे मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाई. वहीं, टिकट ना मिलने से नाराज़ कई नेताओं के घर मिलने गए और वहां उनके समर्थकों के साथ घंटों बैठकर उनका समर्थन सुनिश्चित कराया.

ये भी पढ़ें: Gujarat Elections: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दर्ज करेगी ऐतिहासिक जीत- सूरत में बोले यूपी के मंत्री ऊर्जा एके शर्मा

gujarat election

सूरत में बसे उत्तर भारतीयों से मिला बहुत प्यार

यूपी के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने कहा कि गुजरात के दौरे पर प्रदेश के लोगों के साथ-साथ सूरत में बसे उत्तर भारतीयों ने उन्हें बहुत प्यार दिया. अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने प्रचार अभियान में लगे नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही कहा कि भाजपा और पीएम मोदी के लिए गुजरात में अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है. यूपी के मंत्री के जनसंपर्क से स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह नजर आ रहा था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read