Bharat Express

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबा टाइम्स स्क्वायर, श्रीराम के भजनों से गूंज उठा न्यूयॉर्क

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनियाभर के मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है…

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha : 500 साल के इंतजार के बाद आखिरकार आज भगवन राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. इस भव्य त्यौहार के लिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया गया है. आज के दिन भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह का माहौल है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनियाभर के मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिका, कनाडा, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत कई देशों में सुंदरकाण्ड और रामचरित मानस का पाठ हो रहा है.

पूरी तरह से जश्न में डूबा टाइम्स स्क्वायर (Ram Mandir Pran Pratishtha)

अब कुछ ही समय में भगवन राम अपने स्थान पर विराजमान होने वाले है. ऐसे में हर तरफ जश्न का माहौल है. दुनियाभर के लोग रामभक्ति में डूबे हुए हैं. जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर’ के मेम्बर्स ने बीते दिन रविवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लड्डू बांटे थे वहीं अब टाइम्स स्क्वायर पूरी तरह से जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक बाद एक वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं, जिसमें टाइम्स स्क्वायर राम भक्ति में दिखाई दे रहा है. दरअसल, इस समय पर टाइम्स स्क्वायर पर अलग-अलग राम भजन चल रहे हैं, जिन्हें हर कोई सुन रहा है और भक्ति में डूब रहा है .

देखें सीधा प्रसारण-

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: दसों दिशाओं में गूंजा जय श्रीराम का नारा, अयोध्या में रामभक्त बोले सबसे बड़ा श्रीराम का सहारा, जानें क्या है राम मंदिर तक जाने वाली गलियों का हाल

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आज के दिन शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का रहेगा. इस दौरान ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उसके बाद रामलला की आरती किए जाने के दौरान पूरी रामनगरी घंटियों की ध्वनि से गूंज उठेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read