OIC ने जारी किया बयान (फोटो X)
OIC On Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इसी दिन रामलला की बाल रूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी. जिसमें पीएम मोदी मुख्य यजमान के तौर पर अनुष्ठान में शामिल हुए थे. प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अब इस समारोह को लेकर दुनिया के 57 मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’ (OIC) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. OIC ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा कि “इस्लामिक स्थल को ध्वस्त कर बनाए गए इस मंदिर की हम निंदा करते हैं.”
OIC मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भड़का
ओआईसी के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा के हवाले से संगठन ने कहा कि “OIC के महासचिव ने भारत के अयोध्या में पहले से बनी बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर हाल ही में बने राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन पर चिंता जाहिर की है. पिछले सत्रों के दौरान विदेश मंत्रियों की परिषद में लिए गए फैसले के तहत OIC जनरल सचिवालय ने इस कदम की कड़ी निंदा करता है. इसका उद्देश्य बाबरी मस्जिद जैसे इस्लामिक स्थलों को खत्म करना है. पिछले 500 सालों से बाबरी मस्जिद उसी जगह पर खड़ी थी.”
यह भी पढ़ें- Badruddin Ajmal: “मुस्लिम IAS-IPS और डॉक्टर महिलाएं हिजाब पहनें”, AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का बड़ा बयान
पाकिस्तान ने की थी निंदा
बता दें कि ये कोई पहला विरोध का मामला सामने नहीं आया है, इससे पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद बयान जारी कर बाबरी विध्वंस की जगह पर राम मंदिर निर्माण और उसके उद्घाटन की कड़ी निंदा की थी. इस बयान में कहा गया था कि 6 दिसंबर 1992 को सैकड़ों साल पुरानी मस्जिद को गिरा दिया गया था. ये निंदनीय है कि इस घटना में शामिल लोगों को भारत की सर्वोच्च अदालत ने बरी करते हुए राम मंदिर के निर्माण को मंजूरी दे थी.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में शास्त्रीय विधि-विधान से रामलला के बाल रूप की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस दौरान देशभर से करीब 8 हजार अतिथि के अलावा अन्य लोग शामिल हुए थे. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद रामलला के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए. जिसके बाद लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.