Bharat Express

20 मिनट की कैबिनेट बैठक, लालू की बेटी के तीन ट्वीट… क्या बिहार में JDU-RJD के बीच ऑल इज वेल नहीं?

RJD-JDU Not All is Well in Bihar: बिहार सरकार में आरजेडी और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना जा रहा है कि नीतीश एक बार फिर पलटी मार सकते हैं.

RJD-JDU Not All is Well in Bihar

कैबिनेट बैठक में नीतीश-तेजस्वी में नहीं हुई बातचीत.

RJD-JDU Not All is Well in Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई कैबिनेट बैठक 20 मिनट में ही समाप्त हो गई. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग भी नहीं की गई. अब पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आखिर नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा हैं. बैठक के दौरान सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच बातचीत भी नहीं हुई. इधर लालू यादव यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ेंः Republic Day: कर्तव्य पथ पर इतिहास रचने को तैयार है तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी, गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार करेंगी मार्च

बैठक के बाद नीतीश कुमार के मंत्री सुरेंद्र राम ने बताया कि कैबिनेट की बैठक बेहद छोटी थी. हालांकि इस दौरान किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. बता दें कि कैबिनेट बैठक बजट सत्र से जुड़ी थी. इससे 2 दिन पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भी आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए थे.

राज्यपाल से की थी मुलाकात

इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से 40 मिनट तक बातचीत की. आमतौर पर बजट सत्र में राज्सपाल और सीएम के बीच बातचीत नहीं देखी गई है. क्योंकि यह एक रुटीन काम होता है. ऐसे में सीएम की राज्यपाल के साथ 40 मिनट तक चर्चा हर किसी को सियासी चर्चा के लिए मजबूर कर रही है.

लालू की बेटी के तीन ट्वीट

बता दें कि इस बीच लालू यादव की बेटी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. यह ट्वीट भी कैबिनेट बैठक के बाद किए गए हैं. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते हैं बदतमीजियां. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.

rohini

लोग राजनीति में परिवार को सेट करना चाहते हैं

बता दें कि बिहार सरकार में पिछले कुछ दिनों से आल इज वेल नहीं चल रहा है. बुधवार को भी आरजेडी और जेडीयू ने अलग-अलग पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई. इस दौरान सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि लोग राजनीति में अपने परिवार के लोगों को सेट करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Shahjahanpur: ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार, CM योगी ने जताया दुख



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read