Bharat Express

28 जनवरी को CM की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार! सुशील मोदी बोले- दरवाजे कभी परमानेंट बंद नहीं होते

Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है. जानकारों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार आज शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं.

Bihar Political Crisis CM Nitish Kumar Sushil Modi

सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी.

Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में बड़ी उथल-पुथल मची है. सीएम नीतीश कुमार की आरजेडी से बातचीत बंद हो चुकी है. ऐसे में लग रहा है कि वे एक बार फिर भाजपा के साथ जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो वे 28 जनवरी को 9वीं बार सीएम बन सकते हैं. उनके साथ सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस समारोह में एक-दूसरे से दूर बैठे नीतीश-तेजस्वी, बातचीत बंद, जेडीयू ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है और सभी कार्यक्रम रद्द किए हैं. भाजपा के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी ने भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि दरवाजे वक्त के हिसाब से खुल सकते हैं दरवाजा बंद होता है तो खुलता भी है.

तीन फाॅर्मूलों की चर्चा

जानकारों की मानें तो नीतीश और भाजपा के बीच बातचीत फाइनल हो चुकी है. इस बीच तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं एक फाॅर्मूला ये भी है शायद विधानसभा भंग कर दी जाए और लोकसभा चुनाव के साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव हो जाए. दूसरी संभावना यह है कि बीजेपी केवल नीतीश को ही सीएम बनाए और स्वयं बाहर से सरकार को समर्थन दें. यानी भाजपा सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी। वहीं तीसरा फाॅर्मूला जो सबसे ज्यादा चर्चित है वो है नीतीश कुमार सीएम बने और सुशील मोदी डिप्टी सीएम.

जेपी नड्डा ने केरल दौरा रद्द किया

भाजपा सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे अभियान में लगे हैं. इस बीच जेपी नड्डा आज केरल जाने वाले थे उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. वहीं भाजपा चिराग पासवान और जीतनराम मांझी जैसे सहयोगियों के साथ बातचीत में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सियासी भूचाल, दिल्ली से पटना तक ताबड़तोड़ बैठकें, आज CM नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला

उपेंद्र कुशवाहा ने उठाए सवाल

बिहार में जारी इस उठापटक के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी चर्चा है कि वे एक बार फिर इंडिया गठबंधन में आएंगे. यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं. अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read