रविंद्र जडेजा (फोटो- पीटीआई)
IND vs ENG: हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ़ मिली हार के बाद भारत की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं. हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लेकर जो खबर मिल रही है वो भारतीय टीम और फैन्स दोनों के लिए अच्छी नहीं है. अभी तक मिली खबरों के अनुसार रविंद्र जडेजा को चोट लगी है, जिसके चलते अगले मैच में उनका खेलना कुछ संदिग्ध लग रहा है.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
बता दें कि पहले पारी में अच्छे प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में भी बैटिंग के लिए उतरे थे. इस दौरान जडेजा रन लेने के चक्कर में तेजी से दौड़े थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने अपनी अच्छी फिल्डिंग की बदौलत उन्हें आउट कर दिया. जडेजा इस पारी में महज 2 रन ही बना सके थे. पवेलियन जाते समय उनको चलने में कुछ दिक्कत है. ऐसे में बताया जा रहा है कि हो सकता है उनकी हेमस्ट्रिंग में कुछ खिचाव आया है.
रविंद्र जडेजा की चोट पर क्या बोले कोच राहुल द्रविड़
पीटीआई में छपी खबर के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ से रविंद्र जडेजा को लेकर सवाल किया गया था. इस पर राहुल द्रविड़ ने बताया है कि इसे लेकर उनके फीजियो से बात नहीं की है. अब फिजियो उनकी चोट पर क्या कहते हैं ये तो जांच के बाद पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.
हैदराबाद टेस्ट मैच में जडेजा का शानदार प्रदर्शन
रिपोर्टस की मानें तो अगर रविंद्र जडेजा की चोट गंभीर हुई तो भविष्य में उन्हें लंबे समय के लिए अराम लेना पड़ सकता है. वहीं अगर चोट गंभीर नहीं भी है तो उन्हें एक सप्ताह तक का आराम करना पड़ सकता है. इसलिए देखना है कि उनको चोट है या फिर मामूली खिंचाव है. इस मैच में रविंद्र जडेजा जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है, अपनी पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में 2 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी हासिल की हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.