यशस्वी जायसवाल (फोटो- बीसीसीआई)
Yashasvi Jaiswal Double Century: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 209 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने अकेले ही इंग्लिश गेंदबाजों को धूल चटा दी. जायसवाल की ये पारी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि टीम को अपने कंधों पर लेकर चलने वाला युवा खिलाड़ी टीम इंडिया को मिल चुका है. जहां एक ओर टीम के एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाए, उसी मैदान पर यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 277 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया.
That Leap. That Celebration. That Special Feeling 👏 👏
Here’s how Yashasvi Jaiswal notched up his Double Hundred 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CUiikvbQqa
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक
विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों में 7 छक्के और 19 चौके की मदद से 209 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को पहली पारी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. पहली पारी में वह इकलौते बल्लेबाज बने, जिन्होंने इतने रन बनाए. उनके अलावा इस पारी में दूसरा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे. उन्होंने 34 रनों का योगदान दिया. जायसवाल की पारी को छोड़ दें तो एक भी बल्लेबाज पचासा नहीं जड़ पाए. ऐसे में जायसवाल की ये पारी टीम इंडिया के लिए सबसे खास है. भारतीय मैदान पर जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और उसके बाद उसी शतक को दोहरे शतक में बदल दिया. उनकी इस पारी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है.
Maiden DOUBLE HUNDRED for Yashasvi Jaiswal 🔥🔥
TAKE. A. BOW 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uTvJLdtDje
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
📸 📸 In Pics!
That 2⃣0⃣0⃣ Moment!
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QsJO7tUTiH
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमटी
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 396 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (209), शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (27-27), आर अश्विन (20), श्रीकर भरत (17), रोहित शर्मा (14), कुलदीप यादव नाबाद 8 रन और जसप्रीत बुमराह ने 6 रनों का योगदान दिया. इस तरह से पूरी टीम 396 रन बनाए.
Innings Break! #TeamIndia posted 396 runs on the board, with @ybj_19 scoring a mighty 209.
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OVaIuHKbfE
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
ये भी पढ़ें- Under-19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सुपर-6 में नेपाल को 132 रन से हराया