विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते सीएम.
CM Yogi Adityanath Appeals to Muslim: यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने एक-एक कर विपक्ष के सभी सवालों के जवाब दिए. अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने मुस्लिम समाज से अपील की है. उन्होंने कहा कि हमनें तो केवल 3 जगह मांगी है. सीएम योगी ने कहा कि हमनें 1990 से लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी. हम अयोध्या को दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए जुटे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि अब अयोध्या में परिक्रमा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाता है. अयोध्या के साथ जो अन्याय हुआ है. जब हम न्याय की बात करते हैं तो 5 हजार साल पुरानी बात याद आती है. उस समय पांडवों के साथ भी अन्याय हुआ. श्रीकृष्ण कौरवों के पास पांच गांव लेने गए लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. यही अयोध्या, काशी और मथुरा के साथ हुआ. हम तो केवल तीन की ही बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की अखिलेश ने की तैयारी तेज, आज पहुंचेंगे वाराणसी
हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं
सीएम योगी ने कहा कि हम वो तीन स्थल इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि वे अपने आप में विशिष्ट हैं. लेकिन जब वोट बैंक की बात होने लगी तो विवाद बन रहा है. हमनें तो केवल तीन जगह मांगी है. अन्य स्थानों के लिए कोई मुद्दा नहीं था. उन्होंने कहा कि अयोध्या के उत्सव के बाद नंदी बाबा भी कहां चुप रहने वाले हैं उन्होंने रात्रि में बैरिकेडिंग तुड़वा डाली. वहीं अब हमारे कृष्ण कन्हैया कहंा मानने वाले हैं.
नेता प्रतिपक्ष को वोट बैंक की चिंता है
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या आप सभी को प्रभु के दर्शन के लिए आमंत्रित कर रही है. प्रभु सबके हैं. पूरी दुनिया अयोध्या आना चाहती है. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत यही से की थी. मगर हमारे नेता प्रतिपक्ष को वोट की चिंता है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए हम लोकआस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बोरवेल में गिरी महिला की मौत, शव निकालने के लिए होगी खुदाई
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.