Dark Chocolate vs Milk Chocolate
Dark Chocolate vs Milk Chocolate: चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है? चॉकलेट स्वाद और सेहत से भरे होते हैं. चॉकलेट को मूड चेंजर भी कहा जाता है, इससे आपका तनाव भी कम होता है. कुछ लोग चॉकलेट को डेजर्ट के रूप में भी खाते हैं। बाजार में चॉकलेट अलग-अलग क्वालिटी और फ्लेवर में मिलते हैं, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं. हालांकि, बहुत अधिक चॉकलेट वजन को बढ़ाती भी है. चॉकलेट ज्यादा खाने से नुकसान भी होते हैं. बच्चे को अक्सर कम चॉकलेट खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इनसे बच्चों के दांत खराब होते हैं. डॉक्टर को आपने अक्सर कहते सुना होगा कि अगर आपको चॉकलेट पसंद है तो आप डार्क चॉकलेट खाएं. डार्क चॉकलेट पीरियड क्रैम्प्स और मूड स्विंग को कंट्रोल करता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि डार्क चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट के क्या फायदे हैं.
डार्क चॉकलेट के फायदे (Dark Chocolate vs Milk Chocolate)
इसमें कोको के ठोस पदार्थों की मात्रा उच्च होती है, जो फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य लाभकारी तत्वों से भरपूर होते हैं. डार्क चॉकलेट कई स्वास्थ्य लाभों में योगदान करती हैं, जैसे कि दिल की सेहत में सुधार और सूजन को कम करने में मदद करती है. डार्क चॉकलेट में चीनी की मात्रा कम होती है. डार्क चॉकलेट खाने के कई फायदे हैं, जैसे कि वो आपको पीरियड क्रैम्प्स और मूड स्विंग को कंट्रोल करता है.
जो चीनी नहीं खा सकते हैं और मीठा खाने की क्रेविंग होती है उनके लिए डार्क चॉकलेट परफेक्ट है. कोको में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स ब्लड प्रेशर, ब्लड फ्लो में सुधार और पूरे दिल की सेहत को स्वस्थ रखने में मदद करता है. डार्क चॉकलेट में चीनी, अधिक पोषक तत्व और दिल की स्वास्थ्य को लाभ देता है, हालाँकि सबकी अपने-अपने पसंद होती है तो अगली बार जब भी आपका चॉकलेट खाने का मन करें तो स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आपको डार्क चॉकलेट खाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : एलोवेरा जूस के साथ करें अपने दिन की शुरुआत, सेहत के लिए ऐसे है फायदेमंद
मिल्क चॉकलेट के फायदे (Dark Chocolate vs Milk Chocolate)
मिल्क चॉकलेट में कोको की मात्रा नहीं के बराबर में होती है और इसलिए इससे जुड़े संभावित स्वास्थ्य लाभ भी कम होते हैं. इसमें मुख्य रूप से कोकोआ मक्खन, चीनी और दूध के ठोस पदार्थ होते हैं. मिल्क चॉकलेट में चीनी की मात्रा अधिक होती है. मिल्क चॉकलेट खाने से आपके वजन घट सकते है और ब्लड गुल्कोच के स्तर को कम करने में मदद करती है. मिल्क चॉकलेट में कोको की मात्रा कम होने के कारण ये सवास्थ्य पर कम प्रभाव डालता है. मिल्क चॉकलेट में कोई भी पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.