Bharat Express

विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार आज साबित करेंगे बहुमत, पूरी रात तेजस्वी के घर के बाहर खड़ी रही पुलिस

Bihar Floor Test Update: बिहार में आज सीएम नीतीश कुमार की अग्नि परीक्षा है. इससे पहले बिहार की सियासत में पूरी रात हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

Bihar Floor Test Update

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव.

Bihar Floor Test Update: बिहार की राजनीति के आज का दिन ऐतिहासिक होगा. नीतीश सरकार आज विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. बीजेपी के सभी विधायक को होटल पाटलिपुत्र में शिफ्ट किया गया है. वहीं जेडीयू ने सभी विधायकों को होटल चाणक्य में रुकने के लिए कहा है.

जेडीयू ने दावा किया है कि सभी विधायकों से उनकी बातचीत हो गई है. इससे पहले विजय कुमार चैधरी के घर जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें 5 विधायक नहीं आए थे. हालांकि बाद में जेडीयू ने दावा किया कि उनकी बातचीत हो गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि डील पहले ही हो चुकी थी. जिसके कारण राजद नेतृत्व को अपने विधायकों को पटना में रखना पड़ा. पारस ने दावा किया कि राजद विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है.

आरजेडी अपने विधायकों को बचा ले- जेडीयू

जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को आवास पर बंधक बनाने से पता चलता है कि वे स्वयं अपने विधायकों से परेशान है. उन्होंने दावा किया कि राजद अपने विधायकों को सुरक्षित रख ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

वहीं तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद पार्टी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस ने तेजस्वी जी के आवास को घेर लिया है. ये किसी बहाने अंदर घुसकर विधायकों के साथ अप्रिय करना चाहते हैं. पार्टी ने आगे कहा कि हम डरेंगे नहीं क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी.

आनंद मोहन की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार बाहुबली आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद भी तेजस्वी आवास पर विधायकों के साथ ठहरे हुए थे. इसको लेकर आनंद मोहन परिवार को ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी. इसके बाद भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तेजस्वी के आवास पर पहुंची. हालांकि चेतन आनंद ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से यहां ठहरे हुए हैं इसक बाद पुलिस वहां से चली गई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read