रोहित शर्मा (फोटो- पीटीआई)
Rohit Sharma Century: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में आज से शुरू हो गया है. पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा. हिटमैन का बल्ला उस समय चलना शुरू कर दिया, जब शुरुआत में ही टीम के 3 बल्लेबाज 33 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. रोहित शर्मा राजकोट में अपने करियर का पहला मैच खेलने उतरे और शतकीय पारी खेलकर अपने नाम कई रिकॉर्ड बना लिए.
💯! 👍 👍
Captain leading from the front & how! 🙌 🙌
Well played, Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BAfUCluE2H
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
रोहित शर्मा ने ठोका शतक
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोका. उन्होंने 158 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और 11 चौके निकले. राजकोट के मैदान पर खेलते हुए रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट शतक है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीसरा शतक जड़ दिया है. वहीं रोहित शर्मा के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो ये उनका 11वां शतक रहा. उन्होंने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 14 चौके लगाए. रोहित शर्मा ने साल 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था. उस मैच में हिटमैन ने 161 रनों की पारी खेली थी. उसी साल सितंबर में रोहित ने दूसरा शतक लगाया था. उस मैच में रोहित शर्मा ने 127 रन बनाए थे.
DO NOT MISS
🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
इंटरनेशनल करियर का 47वां शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 47वां शतक रहा. इस समय एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. जबकि, डेविड वॉर्नर 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा 47 शतक के साथ तीसरे और जो रूट 46 शतक के साथ चौथे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से बाहर हुए मुकेश कुमार, अब इस टीम के साथ दिखेंगे खेलते
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.