भारत-पाक बॉर्डर.
India Pakistan Border: भारत-पाक बॉर्डर पर एक बार फिर से घुसपैठ का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल ने गुरदासपुर जिले के एक गांव ठाकुपुरा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारत की सीमा में प्रवेश किया था.
पाकिस्तानी नागरिक की शुरुआती जांच में कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि, बीएसएफ ने आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी युवक को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. बता दें कि भारत-पाक बॉर्डर पर इससे पहले 6 फरवरी क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध घुसपैठियों को पकड़ा था. दो अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठियों को दबोचा गया था.
बता दें कि बीते साल अक्टूबर में भी पंजाब के गजनीवाला गांव से पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रेवेश करने के बाद पकड़ा गया था. बीएसएफ ने उस वक्त एक पाकिस्तानी युवक को पकड़कर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया था. हालांकि उस वक्त भी सीमा पर भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स में विरोध दर्ज कराया था.
𝐎𝐧𝐞 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐁𝐒𝐅
On 16th February 2024, forward deployed BSF troops apprehended one Pakistani national near the border fence as he crossed the International Boundary and entered into Indian territory near Village… pic.twitter.com/mIkvBuLDGl
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) February 17, 2024
यह भी पढ़ें: ISRO आज ‘नॉटी ब्वॉय’ रॉकेट को करेगा लॉन्च, मौसम और आपदाओं से जुड़ी सटीक जानकारी देगा INSAT-3DS
यह भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, हाल ही में एक किसान ने तोड़ा था दम
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.