Bharat Express

राजस्थानः पेट्रोल बम हमले में झुलसे पुजारी की मौत

राजस्थान के राजसमंद जिले में कुछ बदमाशों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने से झुलसे बुजुर्ग पुजारी की शनिवार को मौत हो गई. देवगढ़ (राजसमंद) के थानाधिकारी प्रताप सिंह ने कहा, पुजारी की आज उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी पत्नी का भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राजसमंद जिले में हीरा की बस्ती इलाके में रविवार रात पुजारी नवरत्न प्रजापत (72) अपनी पत्नी के साथ एक छोटे से आवास में खाना खा रहे थे. तभी 8-10 लोगों ने उन पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे वे दोनों झुलस गए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read