Bharat Express

हम कट्टर ईमानदार, कुछ नहीं मिलेगाः CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. शराब नीति पर दाखिल चार्जशीट पर उन्होंने कहा कि कल CBI ने कथित शराब घोटाले में चार्जशीट दाखिल की, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, एक तरह से क्लिनचिट दे दी गई है. CBI-ED के 800 अधिकारियों ने 24 घंटे काम किया और करीब 500 जगहों पर रेड मारी. लेकिन उन्हें एक रत्ती भर भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक हर जगह छापे मारे लेकिन कुछ नहीं मिला. अब कह रहे हैं कि जांच जारी है सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेंगे. प्रधानमंत्री जी तो जीवनभर हमारी जांच करवाते रहेंगे. मेरे सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जी खुद मामले को देख रहे थे. वो एजेंसियों के निदेशक से बात करते थे तो हमें प्रधानमंत्री से सर्टिफिकेट मिल गया है. आज मैं ठोक कर कहता हूं कि हम कट्टर ईमानदार हैं. हमारे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read