कल्कि धाम में शिलान्यास पूजा करते पीएम मोदी.
PM Narendra Modi Sambhal Shri Kalki Dham: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर हैं. दौर की शुरुआत उन्होंने संभल से की. यहां वे कल्कि धाम पहुंचे और मंदिर की शिलान्यास पूजा में शामिल हुए. पूजा में पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी और कल्कि धाम के महंत आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे. यहां पूजा अर्चना के थोड़ी देर बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि संभल में कल्कि धाम का निर्माण कांग्रेस के निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम करवा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले दिल्ली में प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर शिलान्यास कार्यक्रम का न्यौता दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. गौरतबल है कि 2 रोज पहले उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बना रहे हैं मगर कुछ अभागे नेता ऐसे हैं जो अपनों को भी गैर बनाने में जुटे हैं.
यूपी की धरती से अध्यात्म की एक धारा प्रवाहित हो रही है
पीएम मोदी कल्किधाम शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी की धरती से प्रभु श्रीराम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति और अध्यात्म की एक धारा प्रवाहित हो रही है. आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि संतों की उपस्थिति में कल्कि धाम केे शिलान्यास का सौभाग्य मिला है.
#WATCH | UP: At the foundation stone laying ceremony of the Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal, PM Modi says "…Today, with the devotion of saints and the spirit of the public, the foundation stone of another holy place is being laid. I have had the privilege of laying the… pic.twitter.com/c1A0WmkROF
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम ने आगे कहा कि मैं सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं. अभी आचार्य प्रमोद जी क रहे थे कि 18 साल की प्रतीक्षा के बाद ये सौभाग्य मिला है. पीएम ने आगे कहा कि कई ऐसे अच्छे काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए छोड़कर गए हैं. आगे भी जितने भी अच्छे काम रह गए हैं उन्हें भी संतों के आशीर्वाद से आज ही पूरा करेंगे.
#WATCH | UP: At the foundation stone laying ceremony of the Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal, PM Modi says "…Today is also the birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj, hence this day becomes more sacred and more inspiring…On this occasion, I respectfully bow at the… pic.twitter.com/uPvYdLY3PJ
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी है. ऐसे में आज हम देश में जो सांस्कृति पुनरोत्थान देख रहे हैं उसकी प्रेरणा हमे छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है. उन्होंने कहा कि जब आचार्य जी मुझे निमंत्रण देने आए थे तो उन्होंने धाम को लेकर मां के वचन और सपने की बात बताई थी. उनकी बात के आधार पर कह सकता हूं कि आज उनसे ज्यादा आनंद उनकी माताजी को हो रहा होगा. मां के वचन के लिए कैसे एक बेटा जीवन खपा सकता है ये प्रमोद जी से सीखना चाहिए.
अच्छा हुआ प्रमोद जी आपने भावनाएं दी
पीएम ने कहा कि इस पवित्र यज्ञ में मुझे माध्यम बनाया गया. इसके लिए मैं आचार्य जी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि अभी जब वो स्वागत प्रवचन कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि हर किसी के पास कुछ न कुछ देने को होता है. मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ भावनाएं व्यक्त कर सकता हूं. पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रमोद जी अच्छा हुआ आपने कुछ नहीं दिया वरना जमाना तो ऐसा है कि अगर आज सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली में चावल दे दे तो वीडियो आ जाता और कोर्ट में पीआईएल दायर हो जाती. और जजमेंट आता भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया है वे भ्रष्ट हैं. अच्छा हुआ आपने भावना दिखाई.
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कल्कि धाम के महंत प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान जहां आते हैं वह धरा धन्य हो जाती है. अयोध्या में जितना काम हुआ वह अद्भूत है. उन्होंने कहा कि यह भी अद्भूत संयोग है कि भगवान राम के सारे काम आपके हाथों से ही हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में रामराज्य की स्थापना होगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Shri Kalki Dham Nirman Trust Chairman, Acharya Pramod Krishnam says "I welcome Prime Minister Narendra Modi to Shri Kalki Dham…Thousands of Saints have gathered here from every corner of the country to fulfil the dream of 'Sanatana Dharma' that was seen… pic.twitter.com/2F3Leg7fD3
— ANI (@ANI) February 19, 2024
आचार्य ने कहा कि जब वे पीएम मोदी को निमंत्रण देने गए तो उन्हें लगा कि वे निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन पीएम ने निमंत्रण स्वीकार किया. हालांकि लोग मुझे पूछते थे कि क्या पीएम आएंगे तो मेरे पास कोई जवाब नहीं था. लेकिन मुझे विश्वास था कि वे जरूर आएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.