दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गए 42 साल के एक व्यक्ति को बेरहमी से मार डाला. मामला राजधानी के देवली इलाके का है जहां सुभाष झा नामक एक शख्स अपने बेटे को छोड़ने स्कूल गए थे, वहीं जब वह वापस आए तो एक गाय ने उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत आनन फानन में अस्पताल मे ले जाया गया.अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्राइवेट बैंक में फाइनेंसर थे सुभाष
मामले में डीसीपी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार के दिन को सुबह करीब 11:45 बजे अस्पताल से इस बारे में सूचना मिली. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो मृतक की पहचान दिल्ली जवाहर पार्क, खानपुर निवासी सुभाष झा (42) के रूप में हुई. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा 13 साल का बेटा प्रियांशु और एक 6 साल का एक और बेटा है. मृतक का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. दिल्ली में वह प्राइवेट बैंक में फाइनेंसर का काम करते थे. सुभाष का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार मौत हार्ट और पसलियों में चोट के चलते हुई है. वहीं डॉ. ने बताया कि सुभाष का रिब्स पूरी तरह टूट गया था.
Devli Road Near Delhi medical store Cow attack on F-17 resident Mr Jha around 7 AM morning while leaving his younger son in school bus caused Death, pls be aware. RIP 🙏🙏Ong Shanti@yadavakhilesh @SpNewsPortal ! pic.twitter.com/AziiPlnMYy
— Javed Ullah(turk) (@JavedUl31151600) February 23, 2024
इसे भी पढ़ें: ‘तुमने हमको सीएम बनाया हमने तुम्हारी सरकार बचाई…’ जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, जानें वजह
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गाय का कोई मालिक है या हमला करने वाली गाय आवारा है. अगर मालिक का पता चलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया प वायरल वीडियो लगभग 2 मिनट से अधिक का है, वीडियो में दिख रहा है कि गाय कैसे शख्स पर हमला कर रही है. हालांकि वहां मौजूद लोग सुभाष को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, वहीं वह शुरुआत में गाय से बचने के लिए भागते हुए भी दिखे, लेकिन गाय ने उनपर हमला करना नहीं छोड़ा.