राज्यपाल से मिलता बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल
भाजपा के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी का डेलीगेशन राजभवन पहुंचा और राज्यपाल से मुलाकात किया. हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और सदन में वित्तीय बजट के लिए मत विभाजन की मांग की.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “पिछले कुछ समय से विधानसभा में जो घटनाक्रम चल रहा है उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है. राज्यसभा चुनाव में जो परिणाम आया, जो वर्तमान स्थिति है उसे देखें तो कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस हमारी वजह से नहीं, अपनी वजह से संकट में है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने जनादेश खो दिया है.”
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राज्यसभा सीट पर जीत हासिल करने के साथ ही मौजूदा सरकार के बहुमत पर भी सवाल लग गया. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के छह विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर उलटफेर किया था.
भाजपा विधायकों को कर सकते हैं सस्पेंड
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है. हमें आशंका है कि वे भाजपा के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं. कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा में सस्पेंड करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.”
इसे भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में दर्दनाक हादसा, चट्टान का एक हिस्सा धंसने से चार मजदूरों की मौत
68 सदस्यीय राज्य विधानसभा में दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले. टाई-ब्रेकर के रूप में ड्रॉ निकाले जाने के बाद जीत बीजेपी प्रत्याशी की हुई. हिमाचल भाजपा के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर के इस दावे के मद्देनजर यह जीत और भी नुकसानदायक है क्योंकि सुक्खू सरकार सदन में अल्पमत में आ गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.