अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-2
Anant Radhika Marriage: इस समय हर तरफ अंबानी परिवार की ही चर्चा हो रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है. आज दो फंक्शन होने वाले हैं. पहले फंक्शन की थीम ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ है, जो सुबह से दोपहर तक चलेगा. वहीं दूसरे फंक्शन का थीम मेला रुज जो शाम को शुरू होगा. इस कार्निवल में गेस्ट के लिए बेहतरीन डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगे. इसी के साथ दूसरे दिन के फंक्शन खत्म हो जाएंगे. गुजरात के जामनगर में चल रहे इस तीन दिन के फंक्शन को अटैंड करने सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेश की भी बड़ी से बड़ी हस्तियां पहुंची हैं.
परफॉर्मेंस के बाद रिहाना जामनगर से हुई रवाना
#WATCH गुजरात: पॉप स्टार रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में भाग लेने के बाद जामनगर से रवाना हुईं। pic.twitter.com/8ZXlzmAplv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह में नजर आए.
लाइट शो का किया गया आयोजन
#WATCH गुजरात: जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 3 दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह के दौरान लाइट शो का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/FI1FJKxF8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
अनंत अंबानी की पहली तस्वीर आई सामने
View this post on Instagram
वहीं ईशा अंबानी ने भी पेस्टल ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने गले में हेवी नेकपीस से लुक को कम्लीट किया था.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पार्टी में जाने से पहले की तस्वीरें शेयर कीं. दोनों व्हॉइट और ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
View this post on Instagram
ये रहेगा ड्रेस कोड
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिवल के लिए हर रात की अलग थीम के साथ ड्रेस कोड भी अलग होगा. हालांकि बताया जा रहा है कि आयोजकों ने मेहमानों की सुविधा और पसंद पर ज्यादा ध्यान दिया है. इन्विटेशन में खासतौर पर लिखा गया है ‘हम चाहते हैं कि आप हर पल का मजा लें और जिंदगीभर याद रहने वाली खूबसूरत यादें बनाएं.’ इसका सीधा सा मतलब मेहमानों को उनकी पसंद की ड्रेस पहनने की छूट है, ताकि वो ज्यादा सहज महसूस कर सकें. वहीं आज यानी दूसरे दिन ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी के दौरान ‘जंगल फीवर’ का ड्रेस कोड होगा. तीसरे दिन दो प्रोग्राम होंगे, पहला ‘टस्कर ट्रेल्स’ और ‘हैशटैक्स्टर’ है. ‘हैशटैक्स्टर’ के लिए मेहमान ‘हेरिटेज भारतीय परिधान’ पहनेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.