हैदराबाद से भाजपा की महिला प्रत्याशी माधवी लता.
Madhavi Latha BJP Candidate from Hyderabad: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ये 195 सीटें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की घोषित की है. पार्टी ने तेलंगाना की चर्चित सीट हैदराबाद से माधवी लता को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. इस सीट पर 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है. ओवैसी के पिता सलाउद्दीन ओवैसी 1984 में इस सीट से पहली बार सांसद बने थे. वे 2004 तक लगातार इस सीट से सांसद रहे. उनके बाद उनके पुत्र असदुद्दीन ओवैसी इस सीट से सांसद हैं.
भाजपा ने इस सीट से माधवी लता को प्रत्याशी बनाया है. माधवी लता पेशे से डाॅक्टर हैं. वह विरिंची हाॅस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं. इसके अलावा लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं. वह और उनका ट्रस्ट सामाजिक कार्यो में बहुत ज्यादा एक्टिव रहता है. वह सामािजक कार्यों के लिए लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन भी चलाती हैं. फिलहाल वे सनातन पर अपने भाषणों को लेकर काफी चर्चा में हैं. बता दें कि भाजपा ने पहली बार इस सीट से महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि भाजपा ने 2019 के चुनाव में भगवत राव को प्रत्याशी बनाया था. भगवत राव ने पिछले चुनाव में 2 लाख 35 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए. हालांकि ओवैसी ने राव को लगभग 3 लाख वोटों से पराजित किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.