Bharat Express

‘जिम में बैठकर पीसी देख रहे थे पवन सिंह…’ आसनसोल से टिकट मिलने पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये रिएक्शन

BJP Candidate First List Pawan Singh: भाजपा ने बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वे भाजपा की पीसी के दौरान जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे.

BJP Candidate First List Pawan Singh From Asansol seat

जिम में बैठकर पीसी देखते पवन सिंह.

BJP Candidate First List Pawan Singh From Asansol seat: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार शाम 6 बजे जारी कर दी. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को उतारा है. वे टीएमसी के वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. आसनसोल से भाजपा के पवन सिंह का नाम सामने आने के बाद सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उन्हें बधाई दी है.

सिन्हा ने कहा कि यह उनकी पार्टी का आतंरिक मामला है. इस मामले में वे ही कुछ बता पाएंगे. मेरे दिल में सभी के लिए शुभकामनाएं है. जिस प्रकार से उन्होंने नाम का ऐलान किया है कि जिससे ऐसा लगता है कि बीजेपी न सिर्फ अपना हित सोच रही है बल्कि विपक्ष और टीएमसी का हित भी सोच रही हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं.

जिम में बैठकर प्रेस वार्ता देख रहे थे पवन सिंह

जानकारी के अनुसार पवन सिंह अपने टिकट को लेकर आश्वस्त नहीं थे. शनिवार को पार्टी ने प्रेस वार्ता कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया उस समय पवन सिंह जिम में थे और पार्टी की प्रेस काॅन्फ्रेंस देख रहे थे. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे जमीन पर बैठकर मोबाइल में भाजपा की प्रेस वार्ता को देख रहे हैं. जैसे ही उनका नाम ऐलान हुआ उनके चेहरे की खुशी वीडियो में साफ देखी जा सकती है. उनके पास खड़े लोग जश्न मनाने लगते हैं.

ऐसा है आसनसोल सीट का गणित

बता दें कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में आसनसोल सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा ने यहां बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया था. 2021 में हुए कैबिनेट रीसफल में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद वे 2022 में टीएमसी में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट से टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया था. ऐसे में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी.

Bharat Express Live

Also Read

Latest