Bharat Express

India vs England 5th Test: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, लंच ब्रेक तक भारत 46 रन से आगे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 264 रन बनाए.

Shubman Gill And Rohit Sharma

शुभमन गिल और रोहित शर्मा (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 5th Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 264 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 46 रन की बढ़त बना ली है. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 102* और शुभमन गिल 101* रन बनाकर खेल रहे थे. मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 135 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले सेशन में कुल 30 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बनाए. पहले सेशन में इंग्लिश टीम विकेट के लिए तरस गए.

इंग्लैंड की सभी रणनीति फेल

दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया मेहमान टीम पर पूरी तरह से हावी रही. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. इस दौरान गिल काफी अटैकिंग खेलते हुए दिखे. उस समय रोहित शर्मा से संयम से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल का साथ दिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शॉट गेंदों से अटैक करने की कोशिश की लेकिन रोहित और गिल की जोड़ी ने पुल शॉट्स के साथ करारा जवाब दिया.

रोहित शर्मा-शुभमन गिल का शतक

मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अलग-अलग फील्ड सजाकर गेंदबाजों से विकेट की उम्मीद लगाई लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पूरे सेशन में कभी भी दबाव में नहीं नजर आए. दोनों ने तीन गेंदों के आगे-पीछे अपना-अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक था. वहीं शुभमन गिल ने 137 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. पांच मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से अब तक दो-दो शतक निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Ind vs ENG 5th Test: धर्मशाला में टूटा पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी-कुलदीप ने बनाए 5 बड़े कीर्तिमान

IND vs ENG: धर्मशाला में कुलदीप यादव के फिरकी में फंसे इंग्लिश खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read