देवदत्त पडिक्कल (फोटो- बीसीसीआई)
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के जरिए देवदत्त पडिक्कल ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और पहली पारी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया. देवदत्त को धर्मशाला टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उस समय शामिल किया गया, जब मैच से ठीक पहले रजत पाटीदार इंजर्ड हो गए थे. देवदत्त पडिक्कल के लिए यह काफी अच्छा मौका था. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे पडिक्कल से अच्छी पारी की उम्मीद थी, जिस पर वह खड़े उतरे और अपनी खेल से सभी को प्रभावित किया.
Maiden Test ✅
Maiden Test fifty ✅
Welcome to Test cricket, Devdutt Padikkal 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pkDgbvtVIF
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
डेब्यू मैच में देवदत्त पडिक्कल ने ठोका पचासा
धर्मशाला में देवदत्त के पास शतक जड़ने का अच्छा मौका था. क्योंकि वह क्रीज पर अच्छी तरीके से जम गए थे लेकिन वह शोएब बशीर के शिकार हो गए. बशीर की गेंद पर वह चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद देवदत्त को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, जिस पर वह खड़े उतरे. उनसे पहले इस पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल (57 रन), रोहित शर्मा (103 रन), शुभमन गिल (110 रन) और सरफराज खान ने 53 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद पडिक्कल ने भी फिफ्टी जड़ दिया.
🎥 That Maiden Test Fifty Moment! 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @devdpd07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NLSSZ9TjCC
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
बाउंड्री के जरिए जुटाए 46 रन
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की इस पारी में टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 103 गेंदों में एक छक्का और 10 चौके की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में पडिक्कल ने बाउंड्री के जरिए 46 रन जुटाए. वहीं एक, दो और तीन रन के जरिए 19 रन बनाए. इससे अंदाजा लगाया जा सतका है कि वह किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: धर्मशाला में शुभमन गिल ने ठोका टेस्ट करियर का चौथा शतक, तीसरे पोजिशन पर दूसरी सेंचुरी
Ben Stokes ने 9 महीने बाद की गेंदबाजी, पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को किया बोल्ड