यशस्वी जायसवाल (फोटो- X)
ICC Player Of The Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार, 12 मार्च को फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का ऐलान कर दिया. पुरुष वर्ग में ये अवॉर्ड टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिला. वहीं महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड विजेता बनीं. जायसवाल ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निसांका को पछाड़ कर बाजी मारी. वहीं सदरलैंड को यूएसए की कविशान एगोडागे और एशा ओझा से चुनौती मिली थी.
Australia's star all-rounder wins the ICC Women's Player of the Month award following an outstanding record-breaking performance in February 🔥
Read on 👇
— ICC (@ICC) March 12, 2024
India's breakout performer takes home the ICC Men's Player of the Month award after a stellar February 🏅
More 👇
— ICC (@ICC) March 12, 2024
यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द मंथ
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 712 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. जायसवाल ने फरवरी महीने में खेले गए इस सीरीज के तीन मैच में 560 रन बनाए थे. जिसमें लगातार दो दोहरा शतक भी शामिल है. बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने विशाखापट्टन और राजकोट में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में क्रमश 209 रन और नाबाद 214 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जायसवाल ने अर्धशतक भी जड़ा था.
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा?
अवॉर्ड के ऐलान के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वो इस अवॉर्ड को जीतकर काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि व भविष्य में और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली पांच मैचों की सीरीज है और उनके साथियों के साथ यह अनुभव शानदार रहा. वो अपने प्रैक्टिस सेशन में कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं और अपने सीनियर्स से सीखते हैं और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य आकर्षण राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद जश्न मनाना था. जायसवाल ने कहा कि यह कुछ ऐसा था, जिसका उन्होंने वास्तव में आनंद लिया. वो वास्तव में इस पल का आनंद ले रहे हैं और अगली सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.