मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है । सरकार ने ऐसे वाहनों की चार्जिंग की समस्या को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है । सरकार ने सोसायटियों में व्यक्तिगत वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने की अनुमति दे दी है । निजी चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए आवेदक को किसी भी सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होगी । केवल हाउसिंग सोसायटी या रेसीडेंट वेलफेयर असोसिएशन से नो एनओसी प्राप्त करना होगा । सोसायटी परिसर में फ्री ऑफ कॉस्ट चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए हाउसिंग सोसायटी किसी सदस्य को इनकार नहीं कर सकती है । इलेक्ट्रिक वाहन मालिक की ओर से चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए आवेदन के बाद सात दिन में इजाजत मिलेगी ।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.