महाराष्ट्र में अभी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमा भी नहीं था कि एक और नया विवाद शुरू हो गया है. 30 नवंबर को पर्यटन मंत्री मंगल प्रताप लोढ़ा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तुलना शिवाजी महाराज से कर दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किले के संरक्षण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा भी की. दरअस्ल पर्यटन मंत्री लोढ़ा 30 नवंबर को मुख्यमंत्री शिंदे के साथ प्रतापगढ़ गए थे. इस अवसर पर लोढ़ा ने शिवाजी महाराज के आगरा के कैद से छुटने की घटना की तुलना सीएम शिंदे की बगावत और ठाकरे गुट से बाहर आने से कर दी। उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.