Bharat Express

Arvind Kejriwal Arrested …आखिरकार दिल्ली के CM गिरफ्तार, शराब नीति केस में आज ही HC से लगा था झटका

आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतत: गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पिछले कई महीनों से उनके खिलाफ ईडी जांच कर रही थी. ईडी ने 9 बार समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए थे.

kejriwal news delhi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Kejriwal Arrested By ED: आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतत: गिरफ्तार कर लिए गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 21 मार्च की शाम उनको दिल्ली शराब नीति केस में पकड़ा. ED की टीम 10वां समन और सर्च वारंट लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी. जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है. आप सोचिए कि किसी ने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल तो उसको मिलेगा ही…”

आम आदमी पार्टी की विधायक भी हिरासत में

आम आदमी पार्टी के चीफ की गिरफ्तारी की भनक लगते ही AAP कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित होने लगी. केजरीवाल के आवास के बाहर AAP विधायक राखी बिरला प्रदर्शन करने लगीं, तो दिल्ली पुलिस ने उनको भी हिरासत में लिया.

AAP नेता आतिशी ने कहा, “हमें खबर मिली है कि ईडी ने हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. ये बहुत दुखद है. हमने हमेशा कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे.”

…तो जेल से ही सरकार चलाएंगे आप सुप्रीमो

आतिशी बोलीं— “हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे. यदि गिरफ्तारी नहीं रोकी गई तो अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे”

यह भी पढ़िए: दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका खारिज होते ही अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, अधिकारियों के सवालों का नहीं दे पाए जवाब



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read