Bharat Express

Mainpuri Bypolls: सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मैनपुरी-इटावा के SSP से मांगा जवाब, 6 पुलिस अफसरों को तुरंत हटाने का निर्देश

Mainpuri Election 2022: उपचुनाव में गड़बड़ी की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मैनपुरी एसएसपी (SSP) को नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की शिकायत पर की है.

Election Commission

फोटो सोशल मीडिया

Mainpuri Election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission)ने सख्ती दिखाई है. उपचुनाव में गड़बड़ी की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मैनपुरी एसएसपी (SSP) को नोटिस जारी कर दिया है. इससे पहले सामजवादी पार्टी के ओर से लगातार उपचुनाव में गड़बड़ी होने की शिकायत आयोग से की जा रही थी. इस बार चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की शिकायत पर की है.

रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया था कि यहां तैनात कुछ पुलिसकर्मी सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं.

आयोग ने SSP से मांगा जवाब

इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने मैनपुरी एसएसपी से जवाब मांगा है और कहा कि आखिर ऐसी कौन सी ऐसी परिस्थिति बनी जिसमें पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दे दिए है. जिसमे सुरेश चंद, कादिर शाह, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्य भान और राजकुमार गोस्वामी शामिल हैं. इन सभी को अब चुनाव ड्यूटी से हटाने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ आयोग ने एसएसपी से यह भी पूछ लिया है कि उनके खिलाफ इस तैनाती को लेकर क्यों ना अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाए.

अब आब्जर्वर की निगरानी में होगी तैनाती

चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी को पुलिसकर्मियों की तैनाती के संबंध में नए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. आयोग ने कहा कि अब पुलिसकर्मियों की तैनाती आब्जर्वर की निगरानी में होनी चाहिए. चुनाव आयोग अब पुलिसकर्मियों की तैनाती आब्जर्वर की निगरानी में कराकर चुनाव को साफ तरीके से कराने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Delhi: अश्लील VIDEO पर हाई कोर्ट हुआ सख्त, जज सस्पेंड, वीडियो डिलीट करने का निर्देश

आयोग के आदेशों का नहीं हुआ सम्मान

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि लोकल पुलिस ने दिशा निर्देशों की अवहेलना की है. पुलिसकर्मियों की तैनाती रैंडम तरीके से होनी थी, लेकिन जानबूझ कर मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में ऐसा नहीं किया गया. इसी क्रम में आयोग ने ईटावा के SSP को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनके ऊपर चार इंस्पेक्टरों को लंबी छुट्टी पर भेजने का आरोप है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read