x elon musk
Elon Musk: जो लोग सोशल साइट एक्स (X) (पूर्व नाम ट्विटर) का इस्तेमाल करते है, उनके लिए इसके सीईओ एलन मस्क ने एक घोषणा की है, जिसके तहत यूजर्स को कुछ प्रीमियम सुविधाएं मुफ्त में मिल जाएंगी. एलन मस्क ने जब से एक्स की कमान संभाली है, तब से यह प्लेटफॉर्म कई बदलावों से गुजरा है. यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही एक अलग एप्लीकेशन में बदल गया था.
मस्क ने एक बहुप्रचारित सौदे में ट्विटर खरीदा था और कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया था. वैरिफाइड यूजर्स के एकाउंट पर लगे ब्लू टिक को उन्होंने रातोंरात खत्म कर इसे पेड सर्विस में बदल दिया था. मतलब इसके लिए अब फीस भरनी पड़ती है.
फ्री में मिलेगी प्रीमियम सर्विस
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि 2,500 से अधिक वैरिफाइड फॉलोअर्स वाले लोगों को एक्स पर सभी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच मुफ्त में मिलेगी. इसके अलावा जिन लोगों को 5,000 वैरिफाइड लोग फॉलो कर रहे हैं, उन्हें बिना किसी लागत के प्रीमियम+ सुविधाएं मिलेंगी. इस तरह अगर आप खुद एक्स प्रीमियम का विकल्प नहीं चुन रहे हैं, लेकिन आपके पास वैरिफाइड फॉलोअर्स की जरूरी संख्या है, तो आपको सब्सक्रिप्शन की सभी सुविधाएं भी मिल सकती हैं.
Going forward, all 𝕏 accounts with over 2500 verified subscriber followers will get Premium features for free and accounts with over 5000 will get Premium+ for free
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2024
GrokAI का भी एक्सेस
अन्य लाभों के अलावा एक्स प्रीमियम और प्रीमियम+ यूजर नए लॉन्च किए गए xAI chatbot ‘GrokAI’ भी एक्सेस कर सकते हैं. कुछ समय पहले मस्क ने घोषणा की थी कि xAI का चैटबॉट, ग्रॉक जल्द ही X के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. मस्क ने X पर एक पोस्ट में इसका खुलासा किया था. पहले, ग्रॉक विशेष रूप से प्रीमियम+ यूजर्स के लिए उपलब्ध था. GrokAI को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.