Bharat Express

‘अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा…’ चीन की हिमाकत पर Jaishankar की दो टूक

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में भौगोलिक नामों की चौथी लिस्ट जारी की है. बता दें कि चीन अरुणाचल को जंगनान कहता है और तिब्बत का हिस्सा बताता है.

S Jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर

S Jaishankar Slams China on Arunachal Pradesh Claims: अरुणाचल पर अपना दावा पेश करने की बार-बार हिमाकत करने वाले चीन को विदेश एस. जयशंकर ने करारा जवाब दिया है. भारत ने चीन की ओर से अरुणाचल की कई जगहों के नाम बदलने की कोशिश को खारिज किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है काल्पनिक नाम रख देने से सच्चाई बदल नहीं जाएगी.

जयशंकर ने आगे कहा कि अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल भारत का राज्य था, राज्य हैं और आगे भी रहेगा. विदेश मंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कही. बता दें कि चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में भागोलिक नामों की चौथी लिस्ट जारी की है. बता दें कि चीन अरुणाचल को जंगनान कहता है और तिब्बत का हिस्सा बताता है. इसके लिए मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अतिरिक्त नाम पोस्ट किए गए हैं.

पीएम के अरुणाचल दौरे का चीन ने किया था विरोध

बता दें कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्री ने अरुणाचल में 6 स्थानों को लेकर 2017 में पहली सूची जारी की थी. इसके बाद 2021 में 15 स्थानों वाली दूसरी और 2023 में 11 स्थानों वाली तीसरी सूची जारी की थी. भारत ने तीनों ही बार चीन की हरकतों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए उसके दावे को खारिज कर दिया था. ऐसे में अब जब उसने चैथी लिस्ट जारी की तो भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अरुणाचल में 13000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेल टनल का उद्घाटन किया था. इस पर भी चीन ने कड़ा ऐतराज जताया था. पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारत पर अपना विरोध दर्ज कराया था. दूसरी ओर चीन के राजदूत ने कल भारत-चीन संबंधों की दुहाई देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों को 74 वर्ष पूरे हो चुके हैं. हम दोनों देशों के नेताओं की महत्पवपूर्ण सहमति का पालन करें और मतभेदों को संभालें.

ये भी पढ़ेंः हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों के लिए चीन ने जारी किए नए नाम

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: क्या तिहाड़ से सरकार चला पाएंगे अरविंद केजरीवाल? जानें, क्या कहता है जेल मैन्युअल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read