Bharat Express

Viral Video: दूल्हा-दुल्हन के फोटोशूट को देख बुरी तरह बिगड़ गया हाथी, महावत को उठाकर पटका और…

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हाथी लोगों पर हमला करते नजर आ रहा है. उसी वक़्त एक दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे होते हैं. हाथी की पीठ पर बैठा महावत को तो हाथी उछाल कर नीचे गिरा देता है.

AGGERASIVE ELEPHANT

आक्रामक होता हाथी

Viral Video: आज कल लोग शादियों को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दुल्हन की एंट्री से लेकर दुल्हे के आगमन तक की शानदार तैयारी करते हैं. कई लोग तो शादियों में जानवरों को भी शामिल कर लेते हैं.अब आप जरा सोचिये क्या होगा अगर ये जानवार इतने लोगों की भीड़ में भड़क जाये या पागल हो जायें. लोगों की जान पर भी बन सकती है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हाथी लोगों पर हमला करते नजर आ रहा है. यूँ तो हाथी क शांत जानवार है लेकिन वह कई बार वह अपना रौद्र रूप भी दिखा देता है.

वायरल होने वाली वीडियो में सबसे खतरनाक बात ये है की जब हाथी लोगों पर हमला करता है ,उसी वक़्त एक दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर इस डरावने वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह डर गए हैं.

वायरल होने वाले वीडियो में साफ़ दिख रहा है की दूल्हा और दुल्हन शादी के दौरान फोटोशूट करा रहे होते हैं .उनके पीछे एक हाथी नज़र आता है.जैसे ही दूल्हा और दुल्हन पोज देना शुरू करते हैं वैसे ही हाथी लोगों पर हमला करना शुरू कर देता है.हाथी की पीठ पर बैठा महावत को तो हाथी उछाल कर नीचे गिरा  देता है.

हाथी के भड़कने पर वहां अफरातफरी मच गई. दूल्हा दुल्हन भी वहां से चलते बने. आगे मिली जानकारी के अनुसार हाथी पर काबू पा लिया गया है.

कुत्ते के भौकने पर भड़का हाथी 

पंचायत बनोभाट्ठा के आश्रित ग्राम काकू कुंडा कि लगभग 10 महिलाएं कोरिया फल लेने के लिए ओडिशा सीमा से लगे जंगल में गईं थी. उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. कुत्ते को हाथियों की आहट सुनाई दी इसलिए उसने भौकना शुरू कर दिया. कुत्ते के भौकते ही हाथी भड़क गए और महिलाओं पर हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई. अन्य महिलाएं जान बचाने में कामयाब रहीं. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. एसडीओ ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25000 नकद सहायता राशि प्रदान की.

भारत एक्सप्रेस   



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read