Felix hospital
उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है. यह हमारे देश की दशा और दिशा दोनों को बदलने वाला है. ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फेलिक्स अस्पताल ने ये बयान जारी किया है. अस्पताल की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए मतदान करने वाले को पांच दिन के लिए फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी जाएगी. मतदान के बाद अस्पताल में नीली स्याही का निशान दिखाने वाले लोगों का फ्री में फुल बॉडी चेकअप होगा.
यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल की बीच मिलेगी, जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लीवर, हृदय की जांच के अलावा डॉक्टर से परामर्श तक की सुविधा शामिल है. इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है.
मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार
अस्पताल की ओर से कहा गया है कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है. सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें.
अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मचारियों और पुलिसकर्मी को भी स्वास्थ्य संबंधी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाए तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखे. गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.
अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को जागरूक करे
अस्पताल ने अपने सभी डॉक्टरों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. डॉक्टर सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे. अस्पताल के सभी क्लीनिक या अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है.
मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा कराए हैं. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र का आधार है. सभी मतदाता लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ स्वयं मतदान करे, बल्कि अपने साथ-साथ दूसरे साथियों को भी प्रेरित करे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.