Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी का वोटरों से आग्रह, वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं

Lok Sabha Election 2024 third phase voting: तीसरे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने वोटरों से खास आग्रह किया है. बता दें कि 11 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है.

PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. आज यानी 7 मई को होने वाले चुनाव में 11 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने वोटरों के अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके मतदाताओं से आग्रह किया-” तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं.” पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में आगे लिखा कि आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

बता दें कि दूसर चरण के मतदान तक 280 से अधिक नर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो चुकी है और बाकी के चार चरणों में 263 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना बाकी है. इसके अलावा तीसरे चरण के चुनाव में तकरीबन 120 महिलाओं सहित 1300 से अधिक उम्मीदार चुनवी मैदान में खड़े हैं. जिसमें गांदीनगर से केंद्रीय मंत्री अमित साह, ज्योतिरादित्य सिंघिया, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एसपी सिंह बघेल, दिग्विजय सिंह, प्रह्लाद जोशी, मनसुख मंडाविया समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं.

Also Read