Bharat Express

8 किलोग्राम सोना, 14 करोड़ कैश और तीन दिन…नांदेड़ में IT की बड़ी कार्रवाई, रकम गिनने में लगे 14 घंटे

आयकर विभाग की टीम ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित भंडारी फाइनेंस और आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा और 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है.

maharashtra nanded IT raid

फोटो-सोशल मीडिया

Maharashtra Nanded IT Raid: टैक्स चौरी के मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कैश बरामद किया है, जिसको गिनने में अधिकारियों को 14 घंटे लग गए. मीडिया सूत्रों के मुताबिक IT टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा और 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति जब्त कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग द्वारा की गई ये कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक चली. इसके बाद भंडारी फाइनेंस के पास से 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई और 8 किलो सोना भी मिला. अधिकारियों को छापेमारी के दौरान 14 करोड़ कैश मिला, जिसे गिनने में अधिकारियों को करीब 14 घंटे लगे.

शुक्रवार (10 मई), शनिवार और रविवार तीन दिन तक लगातार ये कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने सभी दस्तावेजों की जांच की और 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति को जब्त कर लिया है. फिलहाल आयकर की टीम इस पूरे मामले में आगे की जांच करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बेटे के साथ हुए गायब! नोएडा पुलिस ने घर में दोबारा दी दबिश, नोटिस चस्पा कर खाली हाथ लौटी

टैक्स चोरी की शिकायत

बता दें कि नांदेड़ में भंडारी परिवार के विनय भंडारी, संजय भंडारी, आशीष भंडारी, संतोष भंडारी, महावीर भंडारी और पदम भंडारी का प्राइवेट फाइनेंस का बड़ा बिजनेस है. आयकर विभाग को किसी ने टैक्स चोरी को लेकर इनकी शिकायत की थी. इसी के बाद विभाग की कई टीमों ने मिलकर पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ में एक साथ छापा मारा.

25 गाड़ियों से पहुंचे थे अधिकारी

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने अली भाई टावर में भंडारी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, कोठारी कॉम्प्लेक्स में स्थित कार्यालय के साथ ही कोकाटे कॉम्प्लेक्स में स्थित तीन कार्यालयों और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अलावा पारसनगर, महावीर सोसायटी, फरांदे नगर और काबरा नगर स्थित आवासों पर छापेमारी कर भारी-भरकम रकम जब्त की है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के लिए करीब 25 गाड़ियों से 100 अधिकारियों की टीम नांदेड़ पहुंची थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read