गुजरात में सूत्रों के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में 20 से 22 विधायकों को शामिल किया जा सकता है. इनमें 10 से 11 कैबिनेट और 12 से 14 राज्यमंत्री हो सकते हैं. दिल्ली में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगाई गई है. सूत्रों की मानें तो ये 14 विधायकों को भूपेंद्र पटेल के साथ ही शपथ दिलाई जा सकती है. हार्दिक पटेल को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.