गोरखपुर में जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनते सीएम योगी आदित्यनाथ
Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के लिए फरमान जारी किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे फरियादियों को परेशान न करें. उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान दें. साथ ही फरियादी की समस्या का त्वरित निस्तारण कराएं, जिससे किसी को भी परेशान न होना पड़े.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए.
कोई दबंगई करे, तो कड़ी कार्रवाई की जाए- सीएम
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर फरियादी की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए.
जनता दर्शन में सीएम योगी ने फरियादियों को दिया भरोसा
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ये निर्देश शनिवार गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन (Janta Darbar) कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए. मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन (Janta Darbar) में उन्होंने करीब तीन सौ लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया. इस दौरान कुछ फरियादियों के साथ आए उनके बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें चॉकलेट गिफ्ट कर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया.
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद गोरखपुर में जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी फरियादियों की समस्या का निराकरण निश्चित अवधि में किया जाए। pic.twitter.com/t4Rz2vC4j6
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 10, 2022
ये भी पढ़ें: CM Yogi in Kanpur: ‘एक चौराहे पर छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर पुलिस कर देगी ढ़ेर’- कानपुर में सीएम योगी
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम योगी गोशाला पहुंचे, वहां गोसेवा की. योगी को अपने बीच पाकर गोवंश खुद उनके पास चले आए. योगी ने गायों को गुड़ और चना खिलाया. जनता दर्शन के बाद योगी ने श्वान कालू और गोलू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उन्हें दुलार किया. इसके अलावा सीएम योगी ने एक प्राइवेट कंपनी द्वारा निशुल्क भोजन वाहन को गोरखनाथ मंदिर से झंडी दिखाकर किया. इससे पहले भी इस समूह ने गरीबों के लिए निशुल्क वाहनों की शुरूआत की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.