समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, पेड़-खंबे उखड़े, मकान ढहे; कोलकाता की सड़कों पर जलभराव
Cyclone Remal Update: भारतीय उपमहाद्वीप में एक बार फिर चक्रवातीय तूफान आया. उस तूफान को रेमल चक्रवात (Cyclone Remal) नाम दिया गया. चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों में जोरदार आंधी चली और तेज बारिश हुई. तूफान से जन-हानि की तो अभी सूचना नहीं मिली, लेकिन कई स्थानों पर घर-मकान, टीन-शेड के क्षतिग्रस्त होने तथा पेड़ उखड़ने की खबर है.
चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके कैनिंग में लैंडफॉल भी हुआ है. कल रात सागर आईलैंड और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं.
तूफान के असर से पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदारमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल गया. वहां आसमान से बिजली कड़कने लगी.
तूफान के कारण तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजना पड़ा. इसमें सबसे ज्यादा लोग दक्षिण 24 परगना जिले से हैं. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF की 16-16 टीमें तैनात की गई थीं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया।
(वीडियो डायमंड हार्बर रोड से है।) pic.twitter.com/Pbp6ihnu8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
तेज बारिश के कारण राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया. कोलकाता का प्रसिद्ध डायमंड हार्बर रोड पानी में डूब गया.
न्यूज एजेंसी ANI के अपडेट्स में बताया गया कि तूफान के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ी संख्या में पेड़ टूट गए, घर ढह गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए. साथ ही सुंदरबन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ.
#WATCH पश्चिम बंगाल: भारी बारिश और तेज़ हवाओं के बीच कोलकाता में पेड़ गिरने के बाद प्रशासन की टीम उसे हटाने का काम करती दिखी। वीडियो अलीपुर इलाके से है।#CycloneRemal pic.twitter.com/KdOkbTBoxy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
रविवार रात 8.30 बजे बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर आईलैंड (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के नजदीकी तटों पर लैंडफॉल शुरू हुआ था, जो 4 घंटे से ज्यादा जारी रहा.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता शहर के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है।
IMD के अनुसार, “चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाएगा।”#CycloneRemal pic.twitter.com/VAH1EzjUks
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
ANI ने चक्रवात रेमल के असर के कई वीडियो जारी किए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश और तूफान से बंगाल पर क्या असर पड़ा.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता शहर में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया है। तूफान आज, रविवार (26 मई) आधी रात पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराते हुए… pic.twitter.com/uEkIll5VWv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
रविवार रात को मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, “सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से लगभग 110 किमी पूर्व में बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर पनपा चक्रवाती तूफान “रेमल” उत्तर की ओर बढ़ेगा, जो अगले 3 घंटों में सागर द्वीप तथा खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा”. हालांकि आज सुबह यह तूफान मंदा पड़ गया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: वीडियो दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन से है, जहां तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी है।
IMD के अनुसार, “चक्रवात ‘रेमल’ कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाएगा।”#CycloneRemal pic.twitter.com/cwMtEacR3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान रेमल 110-120 किलोमीटर की रफ्तार से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा, जानें कहां कहां पड़ेगा असर
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.