Bharat Express

PM Swearing in Ceremony: सज कर तैयार हुआ राष्ट्रपति भवन, छावनी बनी दिल्ली, तीन स्तरीय सुरक्षा…ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शपथ ग्रहण को लेकर एडवाइजरी जारी की है और लोगों को कुछ सड़कों और रास्तों के बंद होने के बारे में सचेत किया है.

Narendra Modi’s oath-taking ceremony

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो), कार्यक्रम स्थल पर होती तैयारी (फोटो-सोशल मीडिया)

Narendra Modi’s oath-taking ceremony: आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण (फोरकोर्ट) को भव्य तरीके से सजा कर तैयार कर दिया गया है. यहां पर नरेंद्र मोदी के लिए विशेष मंच बनाया गया है. इसी मंच से वह तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ लेंगे.

दिल्ली के बंद किए गए हैं कुछ रास्ते व सड़क

शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को ये बताते हुए सचेत किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ सड़कों और रास्तों के बंद किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मीडिया को बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी. इनमें संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवाल मार्ग के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस के 1100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-PM Swearing in Ceremony: आज नरेंद्र मोदी रचेंगे इतिहास; शपथ लेते ही उनके साथ जुड़ जाएगी ये उपलब्धि

यहां प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने मीडिया को बताया कि “शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है. दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.”

तीन स्तरीय सुरक्षा के अंदर होगा राष्ट्रपति भवन

बता दें कि कार्यक्रम को देखते हुए राष्ट्रपति भवन की थ्री लेयर सुरक्षा के अंदर रखा गया है. बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर अहम स्थानों के आस-पास तैनात रहेंगे. इसके अलावा अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां और राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के लिए जवान तैनात रहेंगे.

आठ हजार मेहमान लेंगे हिस्सा

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में इस बार 8 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. 2014 में जब से मोदी सत्ता में आए तब से उन्होंने शपथ समारोह में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की. समाज के हर वर्ग के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाने लगा. बता दें कि अब तक कई मेहमान भारत पहुंच चुके हैं तो वहीं आज की ताजा खबर के मुताबिक अभी मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भी भारत पहुंच गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read