Bharat Express

अगर आप भी कोहनी और घुटने के कालेपन से परेशान हैं तो जरूर अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Home Remedies For Dark Elbows And Knees: हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनसे आप कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं…

Home Remedies For Dark Elbows And Knees

Home Remedies For Dark Elbows And Knees

Home Remedies For Dark Elbows And Knees: गर्मी का मौसम है और चिलचिलाती धूप के ज्यादा संपर्क में रहने से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है. ऐसी ही एक समस्या है कोहनियों और घुटनों का काला पड़ना, जिसके कारण हम अपने मनपसंद कपड़े भी नहीं पहन पाते क्योंकि घुटनों और कोहनियों के काले होने से हमारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. दरअसल, कई लोग त्वचा का कालापन हटाने के लिए पार्लर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बार-बार पार्लर का चक्कर लगाना जेब पर भारी पड़ सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनसे आप कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने में मदद लें सकते हैं.

आलू (Home Remedies For Dark Elbows And Knees)

आलू हर घर में उपलब्ध होते हैं. आलू का रस रोज़ाना लगाने से कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है. आप कोहनी और घुटने पर आलू का रस लगाने से कालापन को दूर कर सकते हैं.

 हल्दी (Home Remedies For Dark Elbows And Knees)

हल्दी सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए आप हल्दी में दूध और शहद मिलाकर लगा सकते हैं.

नारियल तेल

नारियल तेल को हेल्थ और सुंदरता दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप नारियल तेल से मसाज कर कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अगर आप भी ढक कर बनाते हैं खाना, तो हो जाएं सावधान पहले जान लीजिए ये सही है या गलत? ICMR ने दी चेतावनी

नींबू (Home Remedies For Dark Elbows And Knees)

लोग नींबू को नेचूरल ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है, जो डेड स्किन को हटाने और स्किन टोन को बढ़ाने में मदद करता है. ये नई कोशिकाओं के विकास में मदद करता है. आप इसका भी इस्तेमाल करके कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read