Bharat Express

Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर के जूते से 14 लाख का सोना बरामद, पैर के नीचे प्लास्टिक की थैली में छिपाकर रखा था

Jaipur Airport: अधिकारियों को पैसेंजर की चाल कुछ संदिग्ध लगी और उसके जूते का साइज भी कुछ अटपटा लगा. छानबीन में पता चला कि यात्री ने पैर के नीचे एक काली प्लास्टिक की थैली में सोना लपेटकर रखा हुआ था.

सांकेतिक तस्वीर

सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि आरोपी यात्री के जूतों से 14,19,860 रुपये का सोना बरामद किया गया है. जांच एजेंसियों से बचने के लिए भारतीय मूल के आरोपी ने अपने जूतों में सोना छुपा कर रखा था. इसके साथ ही जूतों के साइज ने भी अधिकारियों का ध्यान खींचा. जानकारी के मुताबिक, घटना 15 दिसंबर की है अधिकारियों को यात्री का व्यवहार कुछ संदिग्ध लगा और उसके जूतों का आकार देखकर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ. कस्टम विभाग ने यात्री का जूता उतरवाया तो उसमें से 254 ग्राम सोना निकला.

आरोपी ने काले रंग की प्लास्टिक की थैली में सोना लपेटकर पैर के नीचे रख लिया. अब जांच एजेंसियां ​​आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही हैं. बरामद सोना 24 कैरेट का है. बाजार में इसकी कीमत 14 लाख से अधिक आंकी गई है. घटना के बाद उड़ानों पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 88 फीसदी लोगों के शादीशुदा र‍िश्‍ते खराब करने की वजह बन रहे ‘स्‍मार्टफोन’- रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट संख्या एसजी58 से आ रहे एक यात्री को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पकड़े गए यात्री की चेकिंग के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों को संदिग्ध सामान की सूचना मिली थी. जब अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की तो उसने कोई संदिग्ध वस्तु होने से साफ इंकार कर दिया. कस्टम अधिकारियों ने यात्री के जूतों की जांच की तो उनमें से सोना निकला.

एक और मामला सामने आया

कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर ही एक और कार्रवाई करते हुए एक अन्य यात्री के पास से 2.10 करोड़ का सोना पकड़ा है. जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा 3.75 किलो सोना कस्टम विभाग ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस सोने की कीमत दो करोड़ रुपये है. दो यात्री दुबई से सोना ला रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read